Kanpur News: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, आत्महत्या का प्रयास

कानपुर। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रिश्ते की मामी ने नाबालिग भांजी की निजी तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग करते हुए उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ठग लिए। इसके बाद तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं, जिससे आहत होकर पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बाकरगंज निवासी महिला ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी से घर के पास रहने वाले एक युवक ने दोस्ती की और उसकी निजी तस्वीरें व वीडियो हासिल कर लिए। इसके बाद उन्नाव में रहने वाली रिश्ते की मामी ने इन तस्वीरों और वीडियो का सहारा लेकर लड़की को धमकाना शुरू कर दिया। मामी ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता से कुल 1.50 लाख रुपये ठग लिए।

यह भी पढ़े - Fatehpur News: स्कूल के रसोईघर में भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकल ने पाया काबू

जब लड़की के परिवार ने और पैसे देने से इनकार कर दिया, तो मामी ने वीडियो और तस्वीरें कुछ रिश्तेदारों को भेज दीं। रिश्तेदारों ने भी लड़की से पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसके बाद, 4 जनवरी 2025 को, मामी ने लड़की के पिता के मोबाइल और सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर दीं।

पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास

इस घटना से मानसिक रूप से परेशान लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, परिवार ने समय रहते उसे बचा लिया।

पुलिस ने क्या कहा

बाबूपुरवा थाना प्रभारी अजय द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर चार नामजद और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जबरन वसूली, धमकाने और अश्लील सामग्री प्रसारित करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर
Noida School Bomb Blast Threat: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच...
Chandauli News: चंदौली में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, दर्जनभर घायल
Prayagraj News: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान
Sultanpur News: हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
Fatehpur News: नगर पालिका चौराहे पर सियार की दस्तक, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.