Kanpur News: मुकदमा वापस लेने के लिए महिला का गला दबाकर तमंचे से धमकाया, रंगदारी मांगने का आरोप

कानपुर। काकादेव थानाक्षेत्र में मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने महिला के घर पर जाकर धमकाने और मारपीट की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने तमंचा दिखाकर पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगी। इस मामले में पीड़िता ने काकादेव पुलिस से शिकायत की है।

सोनी ने दी शिकायत

नवीन नगर एल ब्लॉक निवासी सोनी ने पुलिस को बताया कि 12 फरवरी को कौशल ने अपने भाई रिंकू और साथी मुरब्बा के साथ मिलकर उसके भाई अन्नू और मां तारावती के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी। इस हमले में सोनी का हाथ टूट गया और सिर में चोटें आईं, जबकि भाई अन्नू के पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: अजय सिंह बने मछलीशहर के नए भाजपा जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कौशल को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपियों ने फिर दी धमकी

सोनी का आरोप है कि रविवार देर रात कौशल का साथी, जो बिठूर का रहने वाला है और जिस पर काकादेव, अर्मापुर, नजीराबाद और चौबेपुर थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, वह अपने साथियों के साथ उसके घर आया।

आरोप है कि उसने गाली-गलौज और मारपीट की और गला दबाकर तमंचा दिखाया। उसने मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगी।

इस घटना से परिवार दहशत में है। काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई, संभल के नेजा मेले को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने योगी सरकार पर साधा निशाना उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई, संभल के नेजा मेले को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने योगी सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में हर साल महमूद गजनवी के भांजे अब्दुल सालार गाजी की याद में आयोजित होने...
नागपुर हिंसा पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने सीएम फडणवीस पर साधा निशाना, पूछा 'सत्ता में झुनझुना बजाने बैठे हैं क्या?'
Jharkhand News: कोयला कारोबारी बिपिन मिश्र पर फायरिंग मामले का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार
बलिया: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का होली मिलन समारोह, अबीर-गुलाल संग मनाया गया भाईचारे का पर्व
Hathras News: पीसी बागला कॉलेज के प्रोफेसर का घिनौना चेहरा, 20 साल से कर रहा था छात्राओं का शोषण

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.