कानपुर डीएम का बड़ा फैसला: ठंड को देखते हुए स्कूलों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी

कानपुर। भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए कानपुर प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में अहम कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी स्कूलों के लिए विशेष गाइडलाइंस जारी की हैं।

कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद

जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 7 जनवरी से 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया है। यदि ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है, तो स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: विधायक उमाशंकर सिंह का जेएनसीयू में अभिनंदन

यूनिफॉर्म की अनिवार्यता समाप्त

डीएम ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता समाप्त कर दी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि बच्चे ठंड से बचने के लिए अपने सुविधाजनक गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आ सकते हैं।

कक्षा में रूम हीटर लगाना अनिवार्य

कक्षा 9 से 12 तक स्कूल आने वाले छात्रों के लिए ठंड से बचाव के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि कक्षाओं में हीटर या अन्य पर्याप्त गर्म इंतजाम किए जाएं। साथ ही, किसी भी परिस्थिति में छात्रों को खुले में नहीं बैठाया जाएगा, चाहे वह कक्षा हो, प्रैक्टिकल हो, या परीक्षा।

ठंड का बढ़ा प्रभाव

पिछले कुछ दिनों से कानपुर में भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। शनिवार को कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने इन दिशा-निर्देशों को लागू किया है।

जिलाधिकारी के इन आदेशों से बच्चों और अभिभावकों को राहत मिलेगी। ठंड से बचाव के लिए इन नियमों का पालन अनिवार्य होगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.