- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर हादसा: कट और शॉर्टकट ने ली तीन जिंदगियां, शीशे तोड़कर निकाले गए घायल
कानपुर हादसा: कट और शॉर्टकट ने ली तीन जिंदगियां, शीशे तोड़कर निकाले गए घायल

कानपुर। जीटी रोड स्थित नारामऊ कट के पास यू-टर्न पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे में तीन शिक्षिकाओं और चालक की जान चली गई। तेज रफ्तार टूरिस्ट बस और कार की टक्कर से कार करीब 10 फीट तक घिसट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पिचककर पीछे धंस गया। कार में फंसी महिलाओं और चालक को दरवाजे व शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। कई राहगीर तो हादसे के मंजर को देख बेहोश तक हो गए।
जानलेवा साबित हुआ शॉर्टकट
हादसे में मौके पर ही तीन की मौत
हादसे में शिक्षिकाएं आकांक्षा तिवारी, रिचा अग्निहोत्री, अंजुला मिश्रा और चालक विशाल द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने शीशे व दरवाजे तोड़कर चारों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। बाइक सवार शिक्षक अशोक कुमार, जो सामने से गुजर रहे थे, उनकी भी कार से टक्कर हो गई और वे घायल हो गए। उनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
शिक्षिकाएं थीं एक-दूसरे की सहेली
तीनों शिक्षिकाएं आपस में गहरी मित्र थीं और उन्नाव के सफीरपुर क्षेत्र के स्कूलों में तैनात थीं। कल्याणपुर निवासी आकांक्षा तिवारी की ससुराल नया शिवली रोड पर है। रिचा गुवा गार्डन की निवासी थीं, जबकि अंजुला विश्व बैंक बर्रा डी सेक्टर की। वे नियमित रूप से एक साथ स्कूल आती-जाती थीं। चालक विशाल, जो उन्हें रोज रिसीव करता था, उन्हीं का परिचित था।
रोजाना लेता था दो रास्तों का सहारा
विशाल के मित्र अजय शर्मा ने बताया कि वह रोज सुबह 5:30 बजे घर से निकलता और शिक्षिकाओं को रिसीव कर स्कूल छोड़ता था। वह कभी मंधना होकर, तो कभी कल्याणपुर से बिठूर के रास्ते उन्नाव जाता था। सीएनजी भराने के लिए वह नारामऊ पंप पर रुकता था। उसी दौरान हादसा हुआ।
बस खाली थी, नहीं बढ़ा हादसे का दायरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि उमा टूरिस्ट की यह बस एक फैक्ट्री से जुड़ी थी और सुबह कर्मचारी लेकर दादानगर व पनकी जाती थी। हादसे के समय बस खाली थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। टक्कर के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। हाईवे पर बस खड़ी रह गई और देखते ही देखते लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में क्रेन मंगवाकर हटाया गया।