- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Ekta Murder Case: 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, चैटिंग, कॉल डिटेल और फुटेज बने सबूत, हत्या की वजह आई...
Ekta Murder Case: 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, चैटिंग, कॉल डिटेल और फुटेज बने सबूत, हत्या की वजह आई सामने
कानपुर। शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 350 पन्नों की व्हाट्सऐप चैटिंग, एसएमएस, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज को मुख्य आधार बनाया गया है। जांच में पता चला कि हत्या की वजह जिम ट्रेनर विमल सोनी की शादी में एकता द्वारा रोड़ा बनाना थी।
चार्जशीट और गवाह
हत्या का खुलासा
आरोप है कि नवंबर 2023 में एकता और विमल के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। जब विमल की शादी तय हुई, तो एकता ने विरोध किया। वह न तो विमल से शादी करना चाहती थी और न ही उसे किसी और से शादी करने देना चाहती थी। विमल ने इस तनाव और विवाद के कारण एकता की हत्या करने का फैसला किया।
विमल ने एकता की हत्या करने के बाद शव को जिलाधिकारी कंपाउंड के पास स्थित ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया। पुलिस ने विमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सबूत और जांच
चार्जशीट में पुलिस ने व्हाट्सऐप चैट्स, कॉल रिकॉर्ड्स और सीसीटीवी फुटेज को हत्या की योजना और घटनाक्रम का मुख्य आधार बनाया है। इन सबूतों से साफ है कि एकता और विमल के बीच अफेयर था और शादी के मुद्दे पर विवाद बढ़ा।
फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस पूरक चार्जशीट दाखिल करेगी। इस केस ने एक बार फिर विश्वासघात और व्यक्तिगत विवादों के चलते होने वाले अपराधों पर सवाल खड़े किए हैं।