- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर पहुंचे सीएम योगी, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुला...
कानपुर पहुंचे सीएम योगी, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

Kanpur News। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करने कानपुर पहुंचे। उन्होंने शुभम के परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जघन्य और कायराना हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और उनके सरपरस्तों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें जल्द ही उनके अपराध की सजा मिलेगी।
संक्षिप्त प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और जल्द ही दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और पूरी दुनिया ने इस हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया है।
योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पिता, पत्नी और अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया।
बता दें कि हाथीगांव, महाराजपुर निवासी शुभम की हत्या पहलगाम में उनकी पत्नी के सामने आतंकियों ने कर दी थी। उनका पार्थिव शरीर बुधवार रात कानपुर लाया गया, जिसके साथ एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे।