- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कन्नौज
- कन्नौज: दोस्त को बहन से बात करते देखा तो की हत्या, शव कुएं में फेंका, आरोपी गिरफ्तार
कन्नौज: दोस्त को बहन से बात करते देखा तो की हत्या, शव कुएं में फेंका, आरोपी गिरफ्तार
कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में दोस्त को बहन से बात करते देख गुस्साए युवक ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पहले अपने दोस्त को खेत में बुलाया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को पास के कुएं में फेंकने के बाद वह घर लौट आया। पुलिस ने 36 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
10 जनवरी को पुलिस ने आरोपी उपेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उपेंद्र ने हत्या की बात स्वीकार कर ली और बताया कि उसने शव को गांव के बाहर बने कुएं में फेंक दिया है। पुलिस ने मौके पर जाकर कुएं से अंकित का शव बरामद किया और हत्या में इस्तेमाल मफलर भी बरामद कर लिया।
आरोपी का बयान
पूछताछ में उपेंद्र ने बताया कि अंकित उसका दोस्त था, लेकिन उसने उसे अपनी बहन के साथ बात करते देखा था। इस पर उसे शक हुआ कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। गुस्से में उसने तय कर लिया कि अंकित को सबक सिखाना है। 7 जनवरी की सुबह 7-8 बजे के बीच उसने अंकित को खेत पर टहलने के बहाने बुलाया। रास्ते में कुएं के पास उसने मफलर से गला घोंटकर अंकित की हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया।
पुलिस टीम की सराहना
हत्या की इस घटना का 36 घंटे के भीतर खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे, कुसुमखोर चौकी प्रभारी विनय शर्मा, दरोगा सूर्यपाल पटेल और सिपाहियों धीरू, रवि व गजेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।