Kannauj News: पत्नी से विवाद के बाद दिल्ली पुलिस के सिपाही ने निगला जहर, ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप

कन्नौज। दिल्ली पुलिस में तैनात एक सिपाही ने पत्नी से विवाद और ससुराल वालों की मारपीट से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर वह खुद निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला दरियाव गांव निवासी 26 वर्षीय पिंकू पुत्र पुनेंद्र की है, जो दिल्ली पुलिस में सिपाही है। उसकी ससुराल सदर कोतवाली क्षेत्र के हौदापुरवा गांव में है। बताया गया कि उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। सोमवार शाम पिंकू पत्नी को वापस ले जाने ससुराल पहुंचा था।

यह भी पढ़े - यूपी में तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर तेज़, कौशल राज शर्मा बने मुख्यमंत्री के सचिव, बलिया के आशीष मिश्रा को ललितपुर भेजा गया

मंगलवार सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी का पक्ष लेते हुए साले, साली और साढ़ू ने सिपाही पिंकू की पिटाई कर दी।

मारपीट से आहत होकर वह घर से बाहर निकला और नजदीकी दुकान से जहरीला पदार्थ खरीद कर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर वह खुद जिला अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों को पूरी घटना बताई।

पिंकू ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि उसकी पत्नी अब उसके साथ रहना नहीं चाहती, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। जिला अस्पताल की ओर से कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। फिलहाल सिपाही की हालत में सुधार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.