- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: शाहगंज में देशी शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं का आक्रोश, थाना और तहसील का घेराव
Jaunpur News: शाहगंज में देशी शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं का आक्रोश, थाना और तहसील का घेराव

Jaunpur News: जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र के हुब्बीगंज रोड स्थित भांदी हेनुआतर गांव के पास देशी शराब की दुकान खोलने की सूचना पर गांव की महिलाओं ने कड़ा विरोध जताया। नाराज महिलाओं ने थाना और तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और क्षेत्राधिकारी को तहरीर सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
गांव की महिलाओं का विरोध
ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खुल रही है, वहां से गांव के बच्चे और बच्चियां विद्यालय जाने के लिए गुजरते हैं। इस स्थिति को देखते हुए महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और थाना व तहसील का घेराव किया।
प्रदर्शन में कृष्ण चंद यादव, संतोष कुमार, चेतन, राजेश, राशिद, इंदल, राकेश, इश्तियाक, विष्णु, आकाश, नवनीत समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।