Jaunpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव

Jaunpur News: जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 12 मार्च 2025 को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर यातायात विभाग ने विशेष रूट डायवर्जन और नो-एंट्री व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। यह व्यवस्था सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान बड़े और छोटे वाहनों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रयागराज/प्रतापगढ़ रोड से आने वाले वाहन पकड़ी तिराहा (भाजपा कार्यालय) से हाईवे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। सुल्तानपुर रोड से आजमगढ़/शाहगंज जाने वाले वाहन बक्सा हाईवे से अलीगंज पर रोके जाएंगे। शाहगंज से आने वाले वाहन पचहटिया से डायवर्ट किए जाएंगे।आजमगढ़ रोड से आने वाले वाहन प्रसाद कॉलेज तिराहा से केराकत की ओर मोड़े जाएंगे। भदोही रोड से आने वाले वाहन चांदपुर हाईवे से डायवर्ट किए जाएंगे। वाराणसी रोड से आने वाले वाहन हौज खास से शहर की ओर जाने से रोके जाएंगे।

यह भी पढ़े - Ballia News: राजस्व वसूली में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

शहर के अंदर छोटे-बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्जन 14:00 बजे से समाप्ति तक

शाही किला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित, केवल शादी समारोह और VIP वाहनों को अनुमति। बदलापुर पढ़ाव, मछलीशहर पढ़ाव, शाहगंज पढ़ाव, प्रेम गाढ़ा, सिपाह मंदिर, सद्भावना तिराहा से शाही किला की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित। ओलंदगंज से गुप्ता शू सेंटर होते हुए सद्भावना तिराहे की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। चंद्रा से सद्भावना तिराहे की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित। ओलंदगंज से जेसीज चौक आने वाले वाहन भाजपा कार्यालय, जेपी और चंद्रा होकर जेसीज पहुंचेंगे।

रैली और आगंतुकों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था

VVIP पार्किंग: शेराज पार्किंग, फैसल सारा पैलेस के बगल में।

दो पहिया वाहन पार्किंग: अशोक टॉकीज मैदान, सारा पैलेस पार्किंग, राजा कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज पार्किंग।

चार पहिया वाहन पार्किंग: राज कॉलेज चौकी के पास कब्रिस्तान, राज महल पार्किंग, शिया कॉलेज पार्किंग।

सामान्य पार्किंग: पशु चिकित्सालय/पत्थर की दुकान पार्किंग, राज कॉलेज ग्राउंड (भंडारी स्टेशन के पास), अटाला मस्जिद के पीछे, डायट परिसर पार्किंग, डॉ. रिजवी लर्नर्स एकेडमी, सुतहट्टी, कोतवाली परिसर।

रोडवेज बसों के लिए विशेष मार्ग

जौनपुर डिपो की बसें सिविल लाइन, अंबेडकर तिराहा और जगदीशपुर के रास्ते संचालित होंगी। सीमावर्ती जनपदों से आने वाली रोडवेज बसें शहर क्षेत्र के बाहर से ही आवागमन करेंगी।

यातायात विभाग ने जनता से अपील की है कि दिए गए निर्देशों का पालन करें, जिससे किसी को असुविधा न हो और मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.