Jaunpur News: गर्मी बढ़ी तो बदला स्कूलों का समय, अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक लगेंगी कक्षाएं

जौनपुर। तेज गर्मी और हीटवेव को देखते हुए जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब ये स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी।

शिक्षा निदेशक (बेसिक), लखनऊ के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है ताकि बच्चों को चिलचिलाती धूप और लू से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। नया समय 19 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा और इसमें सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, मदरसा एवं इंटरमीडिएट विद्यालय शामिल हैं।

यह भी पढ़े - Amethi News: हाईवे पर तीन वाहनों की टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

स्कूलों को दिए गए ये निर्देश

पेयजल और छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की बाहरी शारीरिक गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटी) पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है।

जिलाधिकारी की अनुमति से जारी इस आदेश का पालन सभी विद्यालयों को करना अनिवार्य होगा। यह बदलाव बच्चों को गर्मी से राहत देने की दिशा में एक जरूरी कदम माना जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.