Jaunpur News: किन्नर अंजली की संदिग्ध हालात में मौत, गैंगरेप व हत्या का आरोप, छह पर FIR

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में किन्नर अंजली की मौत के बाद मामला गरमा गया है। साथी की मौत से आक्रोशित किन्नरों ने सोमवार सुबह मुंगराबादशाहपुर थाने के सामने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। उनका आरोप है कि अंजली के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

पुलिस के मुताबिक, सरायरूस्तम गांव निवासी अंजली किन्नर (30) रविवार को ड्राइवर अंबुज मौर्या (निवासी कोदहूं) के साथ कार से प्रयागराज गई थी। लौटते समय पांडेयपुर गांव के पास कार खाई में जा गिरी, जिससे अंजली की मौके पर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा, बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, इलाके में शोक

घटना को लेकर रविवार शाम थाने में किन्नरों ने हंगामा किया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही घर पहुंचा, गुस्साए किन्नरों ने शव को थाने के सामने लाकर सड़क पर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्राइवर अंबुज और उसके साथियों ने अंजली के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर अंबुज मौर्या और उसके पांच अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। ड्राइवर को पुलिस ने वाराणसी अस्पताल में हिरासत में ले लिया है, और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.