- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: होली से पहले पति ने पत्नी की हत्या, बेटे के सामने गला घोंटा फिर थाने जाकर किया सरेंडर
Jaunpur News: होली से पहले पति ने पत्नी की हत्या, बेटे के सामने गला घोंटा फिर थाने जाकर किया सरेंडर

जौनपुर। होली से एक दिन पहले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने अपने 8 साल के बेटे के सामने पहले पत्नी को पीटा और फिर गला घोंटकर मार डाला। वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला थाना लाइन बाजार क्षेत्र के मियांपुर का है।
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
एक हफ्ते पहले अलका ने मियांपुर में किराए पर एक कमरा लिया था। दो दिन पहले आलोक भी वहीं रहने आ गया था। गुरुवार सुबह दोनों के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि आलोक ने अपने ही बेटे के सामने अलका की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटे के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग गया।
थाने पहुंचकर खुद कबूला जुर्म
हत्या के बाद आलोक सीधा लाइन बाजार थाने पहुंचा और पुलिस से कहा- "मैंने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है। लाश घर में पड़ी है।" पुलिस तुरंत आरोपी को लेकर मियांपुर स्थित उसके किराए के मकान पर पहुंची, जहां अलका का शव पड़ा मिला।
बेटे ने बताई मां की हत्या की पूरी कहानी
पुलिस ने जब 8 साल के बेटे से पूछताछ की, तो उसने कहा- "पापा ने पहले मम्मी को मारा, फिर गला दबा दिया। मैं रोकने गया तो मुझे धक्का दे दिया। मम्मी चीख रही थीं, लेकिन पापा नहीं रुके।"
मां का आरोप- दहेज के लिए की गई हत्या
अलका की मां पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया कि आलोक लगातार दहेज की मांग करता था। उन्होंने कहा, "हमने शादी में अपनी जमीन बेचकर दहेज दिया था, लेकिन आलोक फिर भी संतुष्ट नहीं था। मेरी बेटी ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती थी, इसी बात पर दोनों में झगड़ा होता था। आखिरकार, उसने मेरे नाती के सामने मेरी बेटी को मार डाला।"
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।