- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: जौनपुर की आस्था सिंह बनीं IAS, UPSC 2024 में हासिल किया 61वां रैंक
Jaunpur News: जौनपुर की आस्था सिंह बनीं IAS, UPSC 2024 में हासिल किया 61वां रैंक

जौनपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार टॉपर की सूची में प्रयागराज के शक्ति दुबे पहले स्थान पर रहे, वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः हर्षिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग ने जगह बनाई है। इसी कड़ी में जौनपुर की बेटी आस्था सिंह ने भी जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का गौरव प्राप्त किया है।
गांव में खुशी की लहर
आस्था बचपन से ही मेधावी रही हैं। वर्तमान में वह हरियाणा में पीसीएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आईएएस में चयन की सूचना मिलने के बाद श्री गणेश राय पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर आस्था को शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर प्रो. आलोक कुमार सिंह, प्रो. रमाशंकर सिंह, प्रो. रवींद्र कुमार सिंह, प्रो. अभिमन्यु यादव (प्राचार्य, कूबा महाविद्यालय आजमगढ़), प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
क्षेत्र में बधाइयों का तांता
आस्था की सफलता पर क्षेत्र के डॉक्टर ए. के. सिंह, डॉ. नरसिंह बहादुर सिंह, प्रधान संजय सिंह, राम दयाल सिंह समेत तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
UPSC ने जारी किया रिजल्ट, वेबसाइट पर देखें परिणाम
उम्मीदवार अपने परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। टॉपर शक्ति दुबे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक किया है और उन्होंने राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था। वहीं, हर्षिता गोयल ने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से बी.कॉम की पढ़ाई की और यही वैकल्पिक विषय लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।