अभाविप कार्यकर्ताओं ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

जालौन। जनपद के मुख्यालय उरई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। पश्चिम बंगाल के परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर महिला अपराध को बढ़ावा देना एवं अपराध में भागीदारी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने सरकार के संरक्षण में जघन्य अपराधों से महिलाओं व कमजोर वर्गों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी घटनाओं को देखते हुए वहां की ममता सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ जिस तरह के घटनाक्रम सामने आ रहे हैं उसको लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं समेत देशभर की जनता में आक्रोश है। इसके चलते ही परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ममता सरकार का विरोध पूरे देश में शैक्षणिक संस्थानों से प्रदर्शन कर किया जा रहा है।

यह भी पढ़े - Ballia News: पीपा पुल से नदी में गिरी पिकअप, युवक लापता

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.