Hathras News: बाइक और स्कूटर की भिड़ंत में दो भाइयों समेत तीन की मौत, घरों में मचा कोहराम

हाथरस (उत्तर प्रदेश): जिले के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बघराया गांव के पास जलेसर रोड पर हुआ।

पुलिस के अनुसार, सिकंदराराव की शिव कॉलोनी निवासी योगेश कुमार (55) अपने बेटे निमेश (24) के साथ स्कूटर पर सवार होकर जलेसर की ओर जा रहे थे। उसी समय पाडू गांव निवासी नारायण हरि के बेटे अमित (24) और सुमित (22) बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।

यह भी पढ़े - सिद्धार्थनाथ सिंह का आरोप: सपा सरकार में घुसपैठियों को मिले फर्जी दस्तावेज

बघराया गांव के पास स्कूटर और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान सामने से आ रही एक इको वैन भी इन वाहनों से बचने की कोशिश में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे वैन चालक भी घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को तत्काल महऊ के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने योगेश, अमित और सुमित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, निमेश और वैन चालक विजय (निवासी मदनपुर, फिरोजाबाद) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच जारी है। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.