Hardoi News: 5 साल की बच्ची अचानक लापता, गांव में दहशत

Hardoi News: भरखनी के अनंगपुर गांव में 5 साल की बच्ची के अचानक लापता होने से पूरे गांव में खौफ का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन खुद मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

कैसे गायब हुई बच्ची?

अनंगपुर निवासी भानु सिंह की बेटी तान्या सिंह शनिवार को अचानक लापता हो गई। शुरुआत में घरवालों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब वह देर तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई। जैसे-जैसे समय बीतता गया, परिवार की बेचैनी बढ़ती गई।

यह भी पढ़े - होली और रमजान के जुमा की नमाज को लेकर सीएम योगी की अपील का असर, बदला गया समय

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन ने खुद गांव पहुंचकर परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की। उनके निर्देश पर पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए विशेष टीमों को लगाया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

गांव में दहशत का माहौल

बच्ची के अचानक गायब होने से गांव के लोग दहशत में हैं। माता-पिता अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे। हर कोई यही सोच रहा है कि तान्या कहां होगी और किस हालत में होगी। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस का दावा: जल्द मिलेगी बच्ची

पचदेवरा पुलिस का कहना है कि तान्या सिंह को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाएगा। इसके लिए गांव और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बच्ची का सुराग मिल जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.