Hamirpur News: जमीनी विवाद में गोलीबारी, एक मजदूर की मौत, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सुमेरपुर निवासी पूर्व चेयरमैन आनंदी पालीवाल के बेटों टिंकू उर्फ राहुल पालीवाल और उनके सगे भाई आलोक पालीवाल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे टिंकू अपने बेटे आयुष पालीवाल (18) और नौकर फूलचंद प्रजापति के साथ खेत में फसल देखने गए थे।

यह भी पढ़े - अयोध्या महोत्सव: भोजपुरी गानों पर डांस को लेकर विवाद, सपा नेता ने संस्कृति पर उठाए सवाल, देखें वीडियो

टिंकू ने बताया कि इसी दौरान उनके भाई आलोक पालीवाल, संजय पालीवाल, अजय पालीवाल, पियूष पालीवाल, पुनीत पालीवाल और इस्लाम खान समेत 8-10 लोगों ने उन पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में फूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टिंकू और उनका बेटा आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर सीओ सदर राजेश कमल और थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों से पूछताछ की, जिसमें टिंकू ने अपने भाइयों पर हमले का आरोप लगाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि क्षेत्र में इस घटना को लेकर तनाव बना हुआ है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.