3 फरवरी से 31 मार्च तक बदले हुए रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें

गोरखपुर। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-मुकुरिया खंड में इंजीनियरिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

  • चलने की तिथि: 3, 10, 17 और 24 फरवरी तथा 3, 10, 17, 24 और 31 मार्च 2025
  • परिवर्तित मार्ग: मुकुरिया - कुमेदपुर - कटिहार

2. 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस

  • चलने की तिथि: 5, 12, 19 और 26 फरवरी तथा 5, 12, 19 और 26 मार्च 2025
  • परिवर्तित मार्ग: मुकुरिया - कुमेदपुर - कटिहार

3. 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

  • चलने की तिथि: 4, 11, 18 और 25 फरवरी तथा 4, 11, 18 और 25 मार्च 2025
  • परिवर्तित मार्ग: मुकुरिया - कुमेदपुर - कटिहार

4. 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस

  • चलने की तिथि: 3, 10, 17 और 24 फरवरी तथा 3, 10, 17, 24 और 31 मार्च 2025
  • परिवर्तित मार्ग: कटिहार - कुमेदपुर - मुकुरिया

5. 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस

  • चलने की तिथि: 5, 12, 19 और 26 फरवरी तथा 5, 12, 19 और 26 मार्च 2025
  • परिवर्तित मार्ग: कटिहार - कुमेदपुर - मुकुरिया

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य स्टेशन और ट्रेन के बदले हुए मार्ग की जानकारी अवश्य ले लें।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: तमंचे के बल पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.