Gonda News: पहलगाम हमले के विरोध में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन, आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

गोंडा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शुक्रवार को आक्रोश प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जिहादी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पाकिस्तान पर भी निशाना साधा।

दोपहर 12:30 बजे विहिप-बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अंबेडकर चौराहे पर एकत्र हुए और हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्च निकाला। नारे लगाए गए – “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो”, “बलिदानी हिंदू अमर रहें”। इसके बाद सभी कार्यकर्ता जिला पंचायत कार्यालय के सामने टिन शेड में एकत्र हुए, जहां दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: सभासद पर जानलेवा हमला, कार हटाने के विवाद में चली गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

पदाधिकारियों ने कहा कि समय आ गया है कि जिहादी आतंकवाद का समूल नाश किया जाए और पाकिस्तान को उसके समर्थन के लिए निर्णायक सबक सिखाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को ऐसी कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जो विश्व स्तर पर उदाहरण बने।

हस्ताक्षर अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन दिया, जिसे एक ज्ञापन के रूप में प्रधानमंत्री को भेजे जाने की बात कही गई।

इस मौके पर ओमप्रकाश सोनी, राकेश वर्मा गुड्डू, राजकुमार शुक्ला, दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, महेश तिवारी, शशांक श्रीवास्तव, अजय शुक्ला, शिवम सिंह, सचिन सोनकर सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.