- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- UP Crime News: लुटेरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, 10 दिन बाद होनी थी बहन की शादी, खुशियों के घर...
UP Crime News: लुटेरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, 10 दिन बाद होनी थी बहन की शादी, खुशियों के घर में पसरा मातम

Gonda News। जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में गुरुवार देर रात बदमाशों ने लूटपाट के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की बहन की शादी महज 10 दिन बाद होने वाली थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में दहशत और परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने घटना के संबंध में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
घर के बाहर जाकर देखा तो गांव के रामजस पांडेय के घर के पास पांच-छह संदिग्ध लोग खड़े थे। शोर सुनकर रामजस भी लाठी लेकर बाहर आ गए। उन्होंने एक बदमाश पर हमला किया, जिससे उसका नकाब उतर गया। पहचान उजागर होते देख बदमाश ने शिवदीन के सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया और बदमाश वहां से फरार हो गए।
देवतादीन ने बताया कि वे गुरुवार को ही बैंक से 90 हजार रुपये निकाल कर लाए थे, साथ ही बेटी की शादी के लिए जेवरात और अन्य सदस्यों के आभूषण भी घर में रखे थे। बदमाश लूटपाट कर सभी जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की तलाश में एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमें दबिश दे रही हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।