- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: बाइक खाई में गिरने से युवक की मौत, बच्ची समेत दो घायल
Gonda News: बाइक खाई में गिरने से युवक की मौत, बच्ची समेत दो घायल
गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत भटपुरवा खदरनपुरवा मोड़ के पास मंगलवार देर शाम एक बाइक हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक और एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची शाहपुर चौकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। शाहपुर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिवार में मातम, पत्नी की मांग उजड़ी
मृतक हंसराज यादव की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। नरायनपुर मांझा के प्रधान राजू यादव ने बताया कि एक वर्ष पहले ही हंसराज का गौना हुआ था। इस हादसे ने उसकी पत्नी के सुहाग का सिंदूर उजाड़ दिया। मृतक के भाई बल्दी, बाबू, रमेश और पिंटू सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
घायलों की स्थिति गंभीर
घायलों रजनी और रामभवन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।