Gonda News: दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

गोंडा: धानेपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर बनकट गांव के पास सोमवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

यह दुर्घटना बगुलही मोतीगंज मार्ग पर हुई। टक्कर में ग्राम पंचायत डेबरीकला के मजरा दुबिहा गांव निवासी 35 वर्षीय शिवनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रूद्रगढ़ नौसी के मजरा पंडितपुरवा निवासी 24 वर्षीय दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े - UP Board Result: बदायूं में नमन पाठक 10वीं और प्रियांशी राधे 12वीं की जिला टॉपर बनीं

परिवार में मचा कोहराम

शिवनाथ की मौत की खबर से उसके परिजनों में मातम पसर गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि हादसे में एक बाइक सवार की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.