Gonda News: गोंडा सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे

गोंडा। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहला हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र में हुआ, जहां पंजाब के लुधियाना जिले के कुमकला थाना क्षेत्र के गांव गरचैरा निवासी जशबीर सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जशबीर सिद्धार्थनगर से गोंडा आकर एक कंबाइन मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था। गुरुवार को वह बस्ती जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन रेलवे ट्रैक पर उसकी क्षत-विक्षत लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में निकली स्कूली बच्चों की विशाल वर्दीधारी प्रभात फेरी, BSA ने दिखाया हरी झंडी

दूसरी घटना भी कोतवाली देहात क्षेत्र के पड़री कृपाल गांव की है। यहां के निवासी सतीश चंद्र दूबे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बेटे तरुण दुबे ने बताया कि गुरुवार देर रात सरयू नहर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनके पिता को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सतीश को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीसरा हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में हुआ। यहां निवासी सावित्री देवी रात में घर के बरामदे में मच्छरदानी लगाकर सो रही थीं। रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वाहन उनके बरामदे में घुस गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। वाहन चला रहा छिंगुर, जो सामने ही रहता है, मौके से फरार हो गया। परिजन सावित्री को तत्काल सीएचसी नवाबगंज ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार महिला के सिर, सीने और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.