- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: गोंडा सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे
Gonda News: गोंडा सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे

गोंडा। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी घटना भी कोतवाली देहात क्षेत्र के पड़री कृपाल गांव की है। यहां के निवासी सतीश चंद्र दूबे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बेटे तरुण दुबे ने बताया कि गुरुवार देर रात सरयू नहर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनके पिता को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सतीश को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीसरा हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में हुआ। यहां निवासी सावित्री देवी रात में घर के बरामदे में मच्छरदानी लगाकर सो रही थीं। रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वाहन उनके बरामदे में घुस गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। वाहन चला रहा छिंगुर, जो सामने ही रहता है, मौके से फरार हो गया। परिजन सावित्री को तत्काल सीएचसी नवाबगंज ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार महिला के सिर, सीने और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।