Gonda News : इंडिया गठबंधन होगा मजबूत, इस बार पीडीए ही एनडीए को हराएगी : अखिलेश यादव

पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञानवापी और अयोध्या के मामले में सपा मुखिया ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान को छीनने काम कर रही है। उन्होंने ईवीएम पर तंज कसते हुए कहा कि ईवीएम हटाओ और भाजपा हटाओ

Gonda News: पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को कहा कि पीडीए ही एनडीए को इस बार हराएगी। इंडिया गठबंधन अभी और मजबतू होगा। भाजपा बांटने की राजनीति करती है जो अब कामयाब नहीं होगी। अखिलेश गोंडा में सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन की बेटी की शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। 

संविधान छीनने का काम कर रही है केंद्र सरकार

पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञानवापी और अयोध्या के मामले में सपा मुखिया ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान को छीनने काम कर रही है। उन्होंने ईवीएम पर तंज कसते हुए कहा कि ईवीएम हटाओ और भाजपा हटाओ। जब भाजपा हारेगी तभी ईवीएम हटेगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में सबसे ज्यादा भूमिया गोरखपुर में हैं और रोजगार देने के मामले में यूपी सरकार काफी पीछे है। मजदूरों को जबरदस्ती इजराइल भेजा जा रहा है। निवेश और किसानों की आय दोगुना करने का दावा पूरी तरह से फेल हो गया है। 

यह भी पढ़े - होली और रमजान के जुमा की नमाज को लेकर सीएम योगी की अपील का असर, बदला गया समय

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.