- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: संजय सेतु की मरम्मत के चलते करनैलगंज में भारी जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां
Gonda News: संजय सेतु की मरम्मत के चलते करनैलगंज में भारी जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

करनैलगंज (गोंडा): घाघरा घाट स्थित संजय सेतु में मरम्मत कार्य के कारण शनिवार सुबह गोंडा-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह 10 बजे से शुरू हुए मरम्मत कार्य के चलते पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों और रोडवेज बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी, जिससे हुजूरपुर मोड़ और सीएचसी तिराहे के आसपास दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
रूट डायवर्जन लागू
घाघरा घाट पुल पर 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मरम्मत कार्य चलेगा। इस दौरान गोंडा-लखनऊ हाईवे पर भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार, लखनऊ जाने वाले वाहनों को हुजूरपुर मोड़ से कैसरगंज-बहराइच और करनैलगंज से नवाबगंज होते हुए अयोध्या रूट पर डायवर्ट किया गया है। वहीं, लखनऊ से गोंडा या बहराइच की ओर आने वाले भारी वाहनों को चौपुला बाईपास से सफदरगंज होते हुए भेजा जा रहा है।
जर्जर हो चुका है पुल, स्थानीयों ने पुनर्निर्माण की उठाई मांग
रामनगर (बाराबंकी) स्थित संजय सेतु से प्रतिदिन गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों के सैकड़ों वाहन लखनऊ की ओर जाते हैं। अत्यधिक दबाव के कारण पुल के जॉइंटर बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, जिससे मरम्मत की जरूरत बार-बार पड़ती है। स्थानीय लोग लंबे समय से पुल के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं।
1981 में हुआ था पुल का निर्माण
संजय सेतु का निर्माण वर्ष 1981 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा कराया गया था। तब से लेकर अब तक पुल पर यातायात का बोझ कई गुना बढ़ चुका है, जिससे इसकी संरचना पर असर पड़ा है और तकनीकी खराबी आम हो गई है।