Gonda News: रिश्वतखोरी पर गिरी गाज, लेखपाल निलंबित

गोंडा। उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत मांगना लेखपाल विनोद कुमार श्रीवास्तव को भारी पड़ गया। समाधान दिवस पर शिकायत मिलने के बाद जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।

शिकायत का पूरा मामला

ग्राम पंचायत धुसवा खास निवासी कलावती ने 1 फरवरी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की थी कि उनकी मां जगपता का 28 अगस्त 2024 को निधन हो गया था। उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के लिए उन्होंने तीन बार (26 सितंबर, 26 अक्टूबर 2024 और 10 जनवरी 2025) आवेदन किया, लेकिन लेखपाल विनोद श्रीवास्तव ने ₹5000 की रिश्वत लेने के बावजूद आवेदन खारिज कर दिया।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: जौनपुर महोत्सव के समापन पर सीएम योगी का संबोधन, 1001 नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद

बाद में जब उन्होंने दोबारा आवेदन किया, तो लेखपाल ने ₹10,000 की अतिरिक्त रिश्वत की मांग की।

लेखपाल पर गिरी गाज

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए डीएम नेहा शर्मा ने जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसडीएम यशवंत राव ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर तहसील कार्यालय मनकापुर से संबद्ध कर दिया।

लेखपाल को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने से भी रोक दिया गया है। प्रशासन ने रिश्वतखोरी पर सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.