Gonda News: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, चार गाड़ियां भिड़ीं, घर में घुसा डंपर, चालक की मौत

रुपईडीह, गोंडा: शनिवार सुबह गोंडा के कौडिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर चौराहे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर एक ट्रक को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे रखी पान की गुमटी को टक्कर मारते हुए एक मकान में जा घुसा। पीछे से आ रही एक कार और गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भी सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार

  • एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था।
  • सामने से आ रहे डंपर ने उसे बचाने की कोशिश की और अनियंत्रित होकर पहले पान की गुमटी से टकराया, फिर एक मकान में जा घुसा।
  • इसके बाद पीछे से आ रही कार और गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भी टकरा गए।
  • डंपर का चालक वाहन में ही फंस गया, जिसे निकालने के लिए पुलिस ने जेसीबी मंगाई।

चालक की मौत, इलाके में हड़कंप

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक की पहचान रियाज अली (निवासी फतेहगढ़, खरगूपुर) के रूप में हुई।

यह भी पढ़े - Ballia News: युवती से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस की कार्रवाई और यातायात बाधित

  • चार वाहनों की भिड़ंत के कारण गोंडा-बहराइच मार्ग पर जाम लग गया।
  • पुलिस ने वाहनों को हटाने के लिए क्रेन और जेसीबी का इस्तेमाल किया।
  • चौकी प्रभारी अविनाश कुमार शुक्ला ने बताया कि दुकान और मकान को भी नुकसान हुआ है।
  • फिलहाल किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

इलाके में मचा हड़कंप

इस भीषण हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.