Gonda News: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की रैंकिंग की डीएम ने की समीक्षा

Gonda News। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही जिले की विकास योजनाओं की रैंकिंग की समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे छोटी से छोटी कमी को दूर करते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार करें।

बैठक में एनआरएलएम, जल निगम, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत, पर्यटन, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पशुपालन, समाज कल्याण, प्रोवेशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण और सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने एनआरएलएम, पंचायती राज, जल जीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी, माध्यमिक शिक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शत-प्रतिशत कार्य निष्पादित कर फीडिंग सुनिश्चित करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - Bhadohi News: पैसे के लिए बेटे ने खुद रचा अपने अपहरण का नाटक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सीएम डैशबोर्ड से जुड़े कार्यों और योजनाओं की नियमित समीक्षा करें ताकि विभाग की रैंकिंग खराब न हो। साथ ही, योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य निपटाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पर्यटन विभाग की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एक्सईएन आवास विकास का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, नेडा और सिंचाई विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.