Ghazipur News: पोखर में मिला महिला का शव, मानसिक बीमारी से थीं पीड़ित

गाजीपुर: जिले के मरदह क्षेत्र के डोडसर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। हनुमान मंदिर के पास स्थित पोखर में 45 वर्षीय तारा सिंह का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।

एक ग्रामीण ने पोखर में तैरता हुआ शव देखा और शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। कुछ देर बाद मृतका के भाई अजित सिंह ने शव की पहचान की।

यह भी पढ़े - बलिया में नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर काव्य-संगीत गोष्ठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने किया शुभारंभ

अजित सिंह ने बताया कि उनकी बहन मानसिक रूप से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। तारा सिंह की दो शादियां हुई थीं, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह मायके में रह रही थीं। इससे पहले भी वह पोखर में कूदने का प्रयास कर चुकी थीं।

मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अजित सिंह की शिकायत पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.