Ghazipur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो पलटी, टायर फटने से बड़ा हादसा, सात घायल

गाजीपुर। गाजीपुर जिले के कासिमाबाद क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार (बेगूसराय) जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया।

हादसे में सात घायल, तीन की हालत गंभीर

इस दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान मुकेश यादव (27), ऋषभ कुमार (7), रंजना देवी (28), रिया कुमारी (5) और अन्य तीन यात्रियों के रूप में हुई है। सभी घायल बिहार के बेगूसराय जिले के सिंहहोल गांव के निवासी हैं।

यह भी पढ़े - Shahjahanpur News: झोपड़ी में आग से भारी नुकसान, नकदी समेत घरेलू सामान जलकर राख, मुआवजे की मांग

रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों का इलाज

हादसे की सूचना मिलते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की बचाव टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कासिमाबाद पुलिस के अनुसार, तीन घायलों की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है और मऊ जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा थी या फिर कोई और तकनीकी खराबी हादसे का कारण बनी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.