- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News : घर से नाराज होकर निकली युवती, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
Ghazipur News : घर से नाराज होकर निकली युवती, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
जनपद के जखनियां रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर बीती रात 9:00 बजे मऊ से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे युवती ने कूद कर अपना जान दे दी।

Ghazipur News : जनपद के जखनियां रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर बीती रात 9:00 बजे मऊ से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे युवती ने कूद कर अपनी जान दे दी। जखनिया प्लेटफार्म से जैसे ही वाराणसी के लिए ट्रेन आगे बढ़ी किशोरी ने अपने सिर को चलती ट्रेन के अंदर डाल दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई तभी उसकी सूचना तत्काल भुड़कुड़ा पुलिस को दिया गया। थाने के उपनिरीक्षक सलाम हुसैन और जलालपुर धनी चौकी प्रभारी गोविंद मौर्य ने शव को कब्जे में लेकर थाने आए।
बता दें कि लड़की का नाम आंचल उर्फ तन्नू 19 वर्ष पुत्री सोमनाथ निवासी (बोझवा) झोटना की थी। आंचल के पिता सोमनाथ ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि घर से नाराज होकर आंचल निकल गई थी। उसके पिता ने बताया कि हम लोग भी काफी खोजबीन कर रहे थे तभी किसी की सूचना पर थाने पहुंचे और उसकी शिनाख्त किए। कोतवाल तारावती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
खबरें और भी हैं
Badaun News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Ballia News: ऑपरेशन क्लीन के तहत 25 लावारिस वाहनों की नीलामी
Ballia News: सड़क हादसे में जीजा की मौत, पत्नी समेत पांच घायल
Latest News

स्पेशल स्टोरी
