Ghazipur News: घर में घुसकर युवती से छेड़खानी, बचाने आई मां और बहन को भी पीटा; 20 दिन बाद FIR दर्ज

गाजीपुर। जिले में 20 दिन पहले हुई एक शर्मनाक घटना में मनबढ़ों ने घर में घुसकर युवती से छेड़खानी की। विरोध करने पर मां और छोटी बहन को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने अब जाकर सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 जनवरी की देर शाम दो सगे भाइयों ने एक घर में घुसकर युवती के साथ अश्लील हरकतें कीं। जब उसने शोर मचाया, तो मां और छोटी बहन बचाने के लिए दौड़ीं। आरोपियों ने तीनों को बेरहमी से पीटा और फरार हो गए।

यह भी पढ़े - सीएम योगी ने उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को दी गैस सब्सिडी, कहा- होली और रमजान पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

इलाज के बाद दर्ज कराई शिकायत

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद गुरुवार देर शाम पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.