- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- गाजीपुर: मंत्री ओपी राजभर का ठेकेदारों पर फूटा गुस्सा, कहा- "पैसा लिया है तो जूते से मारूंगा", वीडिय...
गाजीपुर: मंत्री ओपी राजभर का ठेकेदारों पर फूटा गुस्सा, कहा- "पैसा लिया है तो जूते से मारूंगा", वीडियो वायरल
गाजीपुर। यूपी के समाज कल्याण मंत्री ओपी राजभर ने सड़क निर्माण में कमीशनखोरी और गुणवत्ता की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए ठेकेदारों पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने गुस्से में कहा, "अगर कोई ठेकेदार कहे कि उसने मुझे पैसा दिया है, तो मैं उसे जूते से मारूंगा।"
मामला क्या है
गुस्से में दिया जवाब
मीडिया ने उनसे सवाल किया कि ठेकेदारों का कहना है कि वे अधिकारियों और नेताओं को कमीशन देते हैं। इस पर मंत्री भड़क गए और कहा:
"किसी एक ठेकेदार को सामने लाओ जो कहे कि उसने मुझे पैसा दिया है। मैं उसे जूते से मारूंगा। राजभर ऐसा मंत्री नहीं है जो इन चीजों में लिप्त हो।"
ओपी राजभर गाजीपुर में कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान मंच पर सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय ने मंत्री का पैर छू लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
#गाजीपुर - पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर की फिसली जुबान!!
— Pawan Pandey - पवन पाण्डेय (@Pandey_CKT) December 27, 2024
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों के खिलाफ किए गए शिकायत पर सवाल पूछने पर!!
ठेकेदारों को दिया गाली!!
वीडीओ में सुनिए किस तरह की गाली का प्रयोग कर रहे मंत्री !! @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @kpmaurya1… pic.twitter.com/DTZAMtwW6C
सड़क निर्माण पर मंत्री का रुख
मंत्री ने कहा कि जनता की शिकायतों के आधार पर सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है। "जब लोग शिकायत करते हैं कि सड़क सही नहीं बनी, तो हम जांच कराते हैं। अगर ठेकेदार ठीक से काम नहीं करेगा, तो कार्रवाई होगी।"
सोशल मीडिया पर चर्चा
मंत्री ओपी राजभर के बयान और मंच पर सीएमओ के पैर छूने की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग इसे मंत्री के सख्त रवैये के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ इसे राजनेताओं और अधिकारियों के बीच संबंधों का प्रतिबिंब मान रहे हैं।