Ghaziabad News: "तुझे टुकड़े-टुकड़े कर मछलियों को खिला देंगे" पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति पहुंचा थाने

गाजियाबाद (यूपी): मुरादनगर थाना क्षेत्र के खीराजपुर निवासी अब्दुल कादिर ने अपनी पत्नी समर जहां और उसके कथित प्रेमी फरमान पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कादिर का दावा है कि दोनों ने मिलकर उसे जान से मारने और शव को तालाब में फेंकने की धमकी दी, ताकि उसका कोई सुराग न मिल सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्दुल कादिर की शादी 15 मार्च 2012 को मुस्लिम रीति-रिवाज से समर जहां के साथ हुई थी और उनके चार बच्चे हैं। कादिर फेरी लगाकर अपना गुजारा करता है। आरोप है कि उसकी अनुपस्थिति में उसका भतीजा फरमान अक्सर घर आता-जाता था। पहले तो यह बात कादिर को गांववालों से पता चली, लेकिन बाद में उसने अपनी पत्नी और फरमान को आपत्तिजनक स्थिति में खुद रंगेहाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़े - एक ही चिता पर उठीं पांच अर्थियां, हादसे ने छीन लिया पूरा परिवार, गांव में पसरा मातम

कादिर का कहना है कि जब उसने विरोध किया, तो पत्नी और फरमान ने उसे पीटा और धमकी दी कि “तुझे ड्रम में नहीं, तालाब में फेंक देंगे, तेरे टुकड़े-टुकड़े कर मछलियों को खिला देंगे।” इतना ही नहीं, पत्नी ने बच्चों को भी नहर में फेंकने की धमकी दी।

कादिर का दावा है कि उसके पास पूरी साजिश से जुड़ी कॉल रिकॉर्डिंग्स और गवाहों के बयान मौजूद हैं। उसने डीसीपी ग्रामीण से शिकायत की, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरादनगर थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कादिर ने अपनी तथा बच्चों की सुरक्षा की मांग की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.