- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- Ghaziabad News : दुष्कर्म पीड़िता से मांगी रिश्वत, एमएमजी अस्पताल प्रशासन केस दबाने में जुटा
Ghaziabad News : दुष्कर्म पीड़िता से मांगी रिश्वत, एमएमजी अस्पताल प्रशासन केस दबाने में जुटा
शुक्रवार को चार युवकों पर एक छात्रा ने अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता के परिवार वाले मेडिकल कराने के लिए गाजियाबाद स्थित जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे...
Ghaziabad News : गाजियाबाद में दुष्कर्म पीड़िता से रिश्वत मांगने का मामला सामने आ रहा है। शुक्रवार को चार युवकों पर एक छात्रा ने अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता के परिवार वाले मेडिकल कराने के लिए गाजियाबाद स्थित जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने पीड़िता की आयु कम दिखाने के लिए सेवा शुल्क की मांग की। परिजनों ने मौके पर भाजपा नेता को बुलाया और जमकर हंगामा किया। अब एमएमजी अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
जानें पूरा मामला
मामले को दबाने की कोशिश
भाजपा नेता ने इस प्रकरण की मौखिक शिकायत अस्पताल के सीएमएस मनोज चतुर्वेदी से की। जिसके बाद मामले को शांत कर छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में पुलिस को सौंप दी गई। इस मामले में अस्पताल के सीएमएस मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि आयु का निर्धारण एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर किया जाता है। इसमें उम्र को कम या अधिक नहीं दर्शाया जा सकता। पीड़िता के परिजनों द्वारा एक्स-रे विभाग में तैनात कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में लिखित शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी।