Ghaziabad News: कैंसर पीड़ित पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को मारी गोली

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र की राधा कुंज कॉलोनी में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक युवक की पहचान कुलदीप त्यागी के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी का नाम अंशुल त्यागी था। कुलदीप ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले अंशुल को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कुलदीप ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।

यह भी पढ़े - बलिया: खेतों में दिखे जानवर के पैरों के निशान, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग कर रहा जांच

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कुलदीप ने लिखा है कि वह कैंसर से पीड़ित था और इस बीमारी के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। वह नहीं चाहता था कि उसके इलाज पर परिवार की आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़े, इसलिए उसने यह कठोर कदम उठाया।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.