Firozabad News: तीन मंजिला मकान में लगी आग, बुजुर्ग की जलकर मौत, 10 लोग सुरक्षित रेस्क्यू

फिरोजाबाद: थाना उत्तर क्षेत्र में रविवार देर रात तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई, जिसमें 75 वर्षीय बुजुर्ग विनोद अग्रवाल की जलकर मौत हो गई। जबकि परिवार के 10 सदस्यों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

आग की लपटों में घिरा मकान

मोहल्ला दुली निवासी विनोद अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते थे। देर रात उनके मकान से अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़े - Ballia News: रोजेदार को सड़क सुरक्षा का संदेश, यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने गिफ्ट किया हेलमेट

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम, थाना पुलिस और नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन वृद्ध विनोद अग्रवाल आग की चपेट में आ गए और बाहर नहीं निकल सके, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई।

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.