- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फिरोजाबाद
- Firozabad News: राशन कार्ड सत्यापन को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
Firozabad News: राशन कार्ड सत्यापन को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

फिरोजाबाद: जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में उनके कक्ष में राशन कार्डों के सत्यापन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनपद के सभी क्षेत्रों में राशन कार्ड सत्यापन का कार्य तेजी से और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।
पात्र और अपात्र लाभार्थियों की होगी जांच
राशन कार्ड धारकों की केवाईसी अनिवार्य
डीएम ने सभी कोटेदारों को निर्देश दिया कि राशन कार्ड धारकों की केवाईसी (KYC) अधिकतम संख्या में पूरी कराई जाए। उन्होंने कहा कि राशन दुकानों की नियुक्ति से जुड़े विवादों का शीघ्र समाधान किया जाए और संबंधित तहसील व विकासखंड के अधिकारियों की संयुक्त टीम भेजकर 15 दिनों के भीतर राशन दुकानों की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा।
मॉडल उचित दर की दुकानों से होगा राशन वितरण
जिलाधिकारी ने मॉडल उचित दर की दुकानों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है, वहां कोटेदारों को मार्च से राशन वितरण नए मॉडल शॉप से ही कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कई अधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने सभी अधिकारियों को राशन कार्ड सत्यापन कार्य को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र व्यक्तियों को ही सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।