फतेहपुर: पुलिस मुठभेड़ में फरार अपराधी घायल, साथी हुआ फरार

फतेहपुर। जहानाबाद पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की टीम ने देर रात फरार चल रहे अपराधी के साथ मुठभेड़ की। इस दौरान अपराधी बबलू उर्फ राजा के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं, उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

सूचना मिली थी कि बबलू उर्फ राजा (पुत्र बच्ची लाल, निवासी कंचनपुर, थाना बिंदकी) क्षेत्र में मौजूद है। इसके बाद पुलिस और इंटेलिजेंस विंग ने जहानाबाद सीएससी मोड़ के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान, एक पल्सर बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: ट्रेन में युवक की हत्या, तेलंगाना में वारदात से परिवार में शोक

पुलिस ने पीछा किया, और मिर्जापुर-अयोध्या मार्ग के एक कच्चे रास्ते पर बाइक फिसलकर गिर गई। गिरने के बाद दोनों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बबलू उर्फ राजा के पैर में गोली लग गई। घायल बबलू को पुलिस ने जहानाबाद सीएससी में भर्ती कराया।

घटनास्थल से फरार साथी का अब भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बबलू के पास से तमंचा, कारतूस, सफेद धातु के जेवरात, पेचकस, प्लास, और हथौड़ा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, बबलू के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। फरार साथी की तलाश जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.