Fatehpur News: पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैरों में गोली, तीसरा दौड़ाकर पकड़ा

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में देर रात बकेवर पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की टीम की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। घायल लुटेरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घटना देवमई चौकी अंतर्गत देवमई नहर पुलिया के पास की है, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। रात के समय एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। कुछ दूर जाकर बाइक फिसलकर गिर गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: स्कूल में चाकूबाजी, 9वीं का छात्र पुलिस अभिरक्षा में

पुलिस ने तीनों को घेर लिया, लेकिन खुद को घिरा पाकर लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान कानपुर नगर के साढ थाना क्षेत्र के महेलिया निवासी वकील के दाहिने पैर में और शमीम उर्फ सलीम निवासी भगवंतपुर थाना घाटमपुर के बाएं पैर में गोली लगी।

तीसरे अभियुक्त राकेश और मोहम्मद रफीक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, कुछ जेवरात और नकदी बरामद की। जांच में पता चला कि अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये लोग चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस ने घायल अभियुक्तों को अस्पताल पहुंचाया और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.