Fatehpur News: किराना व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत, खाना खाते समय बिगड़ी तबीयत

फतेहपुर। असोथर नगर के बस स्टॉप निवासी युवा किराना व्यापारी राकेश शिवहरे (38 वर्ष) की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है।

पत्नी से अनबन, अकेले रह रहे थे व्यापारी

राकेश शिवहरे का अपनी पत्नी चांदनी देवी से आपसी मनमुटाव चल रहा था। नाराज होकर पत्नी अपने पिता राजबहादुर शिवहरे के घर, बकरमंडी थाना बजरिया, कानपुर में रह रही थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती, बुलडोजर के साथ सड़क पर उतरे अफसर

खाने के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

मंगलवार देर शाम राकेश शिवहरे ने अपने पुत्र ओम शिवहरे के साथ खाना खाया। खाने के दौरान उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे। बेटे ने पूछा, "पापा, आपको कोई दिक्कत है क्या?" लेकिन राकेश ने कोई जवाब नहीं दिया। थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

परिजनों ने उन्हें नगर क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर रामसनेही हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां से भी स्थिति बिगड़ने पर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस कर रही जांच

राकेश शिवहरे के तीन बच्चे हैं—पुत्री नैन शिवहरे (14 वर्ष), पुत्र ओम शिवहरे (10 वर्ष) और डुग्गू शिवहरे (3 वर्ष)। अचानक हुई इस घटना से परिजन सदमे में हैं।

असोथर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि प्राथमिक जांच में खुदकुशी का मामला लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.