Fatehpur News: लग्जरी कार में लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा; दो शातिर गिरफ्तार...

फतेहपुर: लग्जरी कार से सड़क पर लोगों को लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। गिरोह के दो शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए तमंचा कारतूस व नकदी सहित एक बिना नम्बर की लग्जरी गाड़ी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों अपराधी पर कोई जिले में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए सड़क पर सवारी बनकर लिफ्ट ली थी।

थरियांव थाना क्षेत्र के हाइवे पर लगातार लग्जरी कार से लिफ्ट देकर लूट करने का कई मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर पुलिस ने सक्रियता दिखते हुए खुद ही सवारी बनकर कार में बैठे और गिरोह के दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। मौके से दो तमंचा व कारतूस और बिना नबंर की कार को बरामद किया है। जिसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आठ जनवरी के दिन पता पूछने के बहाने पवनेश कुमार को गाड़ी में बैठाकर दस हजार रुपये की लूट की थी। 

यह भी पढ़े - Fatehpur News: नगर पालिका चौराहे पर सियार की दस्तक, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

12 जनवरी के दिन सोनू सिंह को लिफ्ट देकर कानपुर ले जाते समय रास्ते में 20 हजार की लूट कर भाग गए थे। जुगराज सिंह को लिफ्ट देकर 25 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था। तीनों पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर थाना से एसएसआई यश करन सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने जाल बिछाकर मुखबिर के सूचना पर लक्ष्मणपुर सड़क मार्ग पर सवारी बनकर लिफ्ट ली और दो लोगों को पकड़ लिया। 

पकड़े गए शातिर अपराधी राजेश जायसवाल पर प्रयागराज जिला सहित कई जिलों में 17 मुकदमा दर्ज है और अनूप जायसवाल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के पास से दो तमंचा ढेर सारे कारतूस और लूट का 11 हजार दो सौ रुपये बरामद किया गया है। एक कार जिसकी नम्बर प्लेट गायब थी। गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.