फतेहपुर: पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, बचाने आई बेटी भी घायल

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और छह वर्षीय बेटी पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

नशे का आदी था आरोपी पति

पीड़िता के भाई मोहम्मद आशिफ ने बताया कि उनकी बहन अंजुमन बानो (30) की शादी 8 दिसंबर 2013 को आबूनगर निवासी जावेद, पुत्र स्व. जाहिद के साथ हुई थी। शादी के बाद पता चला कि जावेद नशे का आदी है। नशे के लिए पैसे मांगने और ना मिलने पर वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था।

यह भी पढ़े - नाबालिक को नग्न कर पीटा, बर्थ डे पार्टी में बुलाकर मुंह पर किया पेशाब, मासूम ने दी जान

सोमवार रात जावेद ने नशे की हालत में अपनी पत्नी से पैसे मांगे। अंजुमन बानो के पैसे देने से इनकार करने पर उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। अपनी मां को बचाने दौड़ी छह वर्षीय पुत्री अलिफजा भी हमले में घायल हो गई।

पड़ोसियों ने बचाई जान

पड़ोसियों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर अंजुमन बानो और उसकी बेटी को जावेद के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद घटना की सूचना पीड़िता के मायके वालों को दी।

परिजनों और पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने पर पीड़िता के भाई अशद अहमद और मोहम्मद आशिफ मौके पर पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जावेद की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि जावेद की नशे की आदत और हिंसक व्यवहार के कारण पहले भी कई बार विवाद हुआ था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.