- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने घसीटा, चार की मौत
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने घसीटा, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा बुधवार तड़के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बक्सर मोड़ के पास हुआ, जब दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक मिनी बस (ट्रैवलर) डंपर से टकरा गई। टक्कर के बाद डंपर ने ट्रैवलर को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। इस हादसे में ट्रैवलर चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में ट्रैवलर चालक विवेक (26), यात्री दिगंबर झा (70) और प्रेमकुमार झा (55) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विमल चंद्र (50) को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
घायलों की स्थिति
पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के जरिए 13 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें से 9 की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में सतीश मिश्रा (50), बीना देवी (43), जय राम झा (55), बंदना झा (45), जय लक्ष्मी देवी (65), मनोरमा (45), नीरा (55), अनूप (45), और रुक्मणी चौधरी शामिल हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी घायलों का इलाज जारी है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।