महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने घसीटा, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा बुधवार तड़के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बक्सर मोड़ के पास हुआ, जब दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक मिनी बस (ट्रैवलर) डंपर से टकरा गई। टक्कर के बाद डंपर ने ट्रैवलर को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। इस हादसे में ट्रैवलर चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर से एक परिवार के लगभग 20 लोग ट्रैवलर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। बुधवार सुबह बक्सर मोड़ के पास ट्रैवलर ओवरटेक करने की कोशिश में आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। डंपर बक्सर घाट की ओर मुड़ रहा था, और टक्कर के बाद ट्रैवलर उसी में फंस गई। डंपर ने ट्रैवलर को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाया।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: प्रधानाध्यापक पर आठवीं की छात्रा से छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज

मृतकों की पहचान

इस हादसे में ट्रैवलर चालक विवेक (26), यात्री दिगंबर झा (70) और प्रेमकुमार झा (55) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विमल चंद्र (50) को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

घायलों की स्थिति

पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के जरिए 13 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें से 9 की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में सतीश मिश्रा (50), बीना देवी (43), जय राम झा (55), बंदना झा (45), जय लक्ष्मी देवी (65), मनोरमा (45), नीरा (55), अनूप (45), और रुक्मणी चौधरी शामिल हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी घायलों का इलाज जारी है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.