फर्रुखाबाद: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पेड़ से लटकता मिला शव, दो दिन पहले दिल्ली से लौटा था

फर्रुखाबाद। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सचिन (पुत्र हरपाल), जो दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था, दो दिन पहले ही अपने घर लौटा था। बुधवार देर रात वह लघुशंका करने की बात कहकर घर से बाहर गया लेकिन वापस नहीं लौटा।

यह भी पढ़े - देवरिया: देर रात घर लौटी बहन, नाराज भाई ने लोहे की रॉड से मारकर की हत्या

गुरुवार सुबह करीब 500 मीटर दूर ईंट भट्ठे के पास आम के पेड़ से सचिन का शव लटकता मिला। शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने यह खबर परिवार को दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।

कस्बा चौकी इंचार्ज मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर गहनता से छानबीन की जा रही है।

सचिन की इस संदिग्ध मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.