Farrukhabad News: सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में कैदी की मौत, आजीवन कारावास की सजा भगुत रहा था, परिजनों ने लगाए आरोप

फर्रुखाबाद के केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी की मौत हो गई। कैदी के पुत्र ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिता के बीमार होने की सूचना नहीं दी।

फर्रुखाबाद: केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी की मौत हो गई। कैदी के पुत्र ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिता के बीमार होने की सूचना नहीं दी। जिला कन्नौज के थाना तिर्वा के गांव कुसज्जापुर के रहने वाले रामचंद्र (84) पुत्र मनोहर ने 40 साल पहले परिवार के ही कुँवर बहादुर की हत्या कर दी थी।

इस मामले की सुनवाई होने के बाद रामचंद्र को कन्नौज के न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बीत पांच वर्ष पहले पहले रामचंद्र को सेंट्रल जेल फतेहगढ़ भेजा गया। जहां उनकी शुक्रवार की रात मौत हो गई। सूचना पर यहां पहुंचे रामचंद्र के पुत्र राजेश और सुदीप ने आरोप लगाया कि उनके पिता रामचंद्र जब भी बीमार होते थे जेल प्रशासन उन्हें सूचना देता था।

यह भी पढ़े - स्कूल न जाने पर मां ने डांटा, बेटी ने फांसी लगाकर दे दी जान

इस बार उन्हें पिता की बीमारी की सूचना नहीं दी गई। पुलिस ने कैदी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राम चन्द्र के पुत्र राजेश ने बताया कि वह पिता के शव को पहले गांव ले जाएंगे। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार करेंगे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.