Etawah Accident: नेशनल हाईवे पर बस ट्रक से टकराई, दो महिलाओं की मौत, दो दर्जन यात्री घायल

इटावा। नेशनल हाईवे पर इटावा में एक तेज रफ्तार बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए।

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे यात्री

हादसे के शिकार सभी यात्री नोएडा से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़े - करनैलगंज: ओवरलोड डबल डेकर बस पलटी, दर्जनभर यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

पुलिस और राहत कार्य

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.