- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- Etawah News: संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, ससुरालीजन ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पु...
Etawah News: संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, ससुरालीजन ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
![Etawah News: संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, ससुरालीजन ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस](https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2024-02/etawah-(12).jpg)
इटावा। ऊसराहार थानाक्षेत्र के गांव बदरियापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी। वह एक निजी स्कूल में शिक्षक थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, ससुरालीजनों ने बताया कि अचानक तबियत खराब होने पर अस्पताल ले गए तभी उसकी मौत हो गई।
रविवार देर शाम अचानक सुमन की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसकी वजह से उसके ससुराल वाले उसको नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे। लेकिन घर लौटते समय सुमन ने दम तोड़ दिया था। सुग्रीव के पिता शिव कुमार ने मायके वालों को फोन करके बताया था कि सुमन की तबीयत ज्यादा खराब है।
जानकारी पर उसका बड़ा भाई तेज प्रताप सिंह और विमल अपने पिता ओमप्रकाश के साथ रात करीब 1 बजे सुमन की ससुराल पहुंचे जहां सुमन को उन्होंने मृत अवस्था में देखा तो उनके होश उड़ गए और मायके वालों ने तुरंत ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तेज प्रताप सिंह ने हत्या का आरोप लगाया है पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची नायब तहसीलदार प्रीति सिंह के देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया है।
पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीमारी के चलते मौत की बात सामने आई है। मृत्यु कैसे हुई है इसी बात के लिए पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।