Etawah News: श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रेलर से टकराई, चालक की मौत, चार की हालत गंभीर

इटावा: थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाईवे-19 पर बहेड़ा ओवरब्रिज के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस एक ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा से करीब दो दर्जन श्रद्धालु मिनी बस से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। रात करीब 2 बजे जब बस बहेड़ा ओवरब्रिज के पास पहुंची, तो आगे चल रहे ट्रेलर ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बस चालक संभल नहीं पाया और बस तेजी से ट्रेलर से जा टकराई।

यह भी पढ़े - Firozabad News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव को फंदे से लटकाकर फरार हुए ससुरालीजन

हादसे में चालक की मौत, कई श्रद्धालु घायल

हादसे के दौरान बस चालक अरुण कुमार (20) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी राहतपुर, थाना अराव, फिरोजाबाद, ट्रेलर और बस के बीच बुरी तरह फंस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही महेवा चौकी प्रभारी के. पी. सिंह और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टोल कर्मियों की मदद से क्रेन की सहायता से चालक के शव को बाहर निकाला।

गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु

1. गौरी देवी (पत्नी साजन)

2. निशांत (पुत्र यशपाल)

3. उपेंद्र चौधरी (पुत्र रामनाथ)

4. राहुल चौधरी (पुत्र राम सहाय)

इन सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

अन्य श्रद्धालु मामूली रूप से घायल

करीब 18 अन्य श्रद्धालु भी घायल हुए, जिन्हें स्थानीय सीएचसी महेवा में भर्ती कराया गया। इनमें शामिल हैं:

  • रवि
  • ललिता देवी
  • शारदा देवी
  • बिट्टी देवी
  • नृपत सिंह
  • लालबाबू चौधरी
  • कामेश्वर चौधरी
  • बाबूलाल
  • अनीता देवी
  • रानी देवी
  • संजय सिंह
  • सुनीता
  • हरेंद्र
  • यशोदा देवी
  • सीता देवी
  • बबलू कुमार
  • शान मंडल आदि।

हाईवे पर दूसरी दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल

इसी दौरान हाईवे पर एक अन्य हादसा भी हुआ, जिसमें नया नगला महेवा निवासी अनुज कुमार उर्फ गुड्डू (पुत्र सियाराम दोहरे) किसी अज्ञात रोडवेज बस की चपेट में आ गया।

  • हादसा रात करीब 10 बजे महेवा मॉडल पार्क के पास हुआ।
  • अनुज सड़क किनारे खड़ा था, तभी उसे बस ने टक्कर मार दी।
  • उसका एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मिनी पीजीआई सैफई भेजा, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया।

स्थिति गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है। श्रद्धालुओं के बीच हादसे से गमगीन माहौल है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.